Arvind Kejriwal's relatives house raided by ACB in late night | वनइंडिया हिंदी

2017-05-23 3

Arvind Kejriwal's relatives house is being raided by Anti Corruption Bureau. ACB raided Late Surendra Bansal's house after filing FIR against him over the corruption took place in providing tenders to construction companies. With this raid Arvind Kejirwal's trouble is up again.
अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दिल्ली निकाय चुनाव के बाद मानो अरविन्द केजरीवाल के ग्रह नक्षत्र ऐसे फिरे है कि अच्छे दिन फिलहाल उनकी ज़िन्दगी में आते नज़र नहीं आ रहे हैं. दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो ने अरविन्द केजरीवाल के साढू सुरेन्द्र बंसल के घर छापेमारी की है और कुछ दास्तावेज़ बरामद किए हैं. अब इन दस्तावेज़ों में क्या है इसका ख़ुलासा जल्द ही हो सकेगा.